म्याँमार भूकम्प: महिलाओं और लड़कियों की पीड़ा पर UN अधिकारी का भावुक बयान | Myanmar earthquake: The suffering of women and girls
म्याँमार में 7.7 तीव्रता का भूकम्प — भारी तबाही और राहत की ज़रूरत UNFPA की त्वरित राहत कार्रवाई और जीवनरक्षक सेवाएँ महिलाओं और लड़कियों की विशेष ज़रूरतें और गरिमा किट की आपूर्ति मैंडाले में ज़मीनी हालात — तबाही, डर और उम्मीद सहायता पहुंचाने में चुनौतियाँ और सुरक्षा जोखिम मानवीय संगठनों की सीमित क्षमता और वैश्विक समर्थन की अपील म्याँमार भूकम्प में महिलाओं और लड़कियों की हालत दिल दहला देने वाली है, UN अधिकारी ने ज़मीनी हालात और राहत कार्यों को लेकर साझा की आपबीती। पढ़िए संयुक्त राष्ट्र समाचार की खबर... Myanmar earthquake: UN official's emotional statement on the suffering of women and girls म्याँमार: 'भूकम्प-प्रभावित महिलाओं व लड़कियों की पीड़ा ने मुझे झकझोर दिया है' 17 अप्रैल 2025 मानवीय सहायता म्याँमार में 28 मार्च को 7.7 की तीव्रता वाला भूकम्प, अपने साथ भीषण तबाही लेकर आया. मैंडाले, सगाइंग, मैगवे, बागो समेत देश के अनेक प्रदेश व क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि हुई है, और विशाल मानवीय आवश्यकताएँ उपजी हैं. यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (...