DRC: हिंसा, विस्थापन और खाद्य असुरक्षा के बीच बीमारियों के फैलने की आशंका | Growing health risks and violent conflict in eastern DRC
पूर्वी DRC में बढ़ते स्वास्थ्य जोखिम और हिंसक संघर्ष गोमा और बुकावू में बिगड़ते हालात पानी की कमी और स्वास्थ्य संकट विस्थापन और खाद्य असुरक्षा नई दिल्ली, 4 फरवरी 2025. काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पूर्वी हिस्से में सरकारी सुरक्षा बलों और विद्रोही गुटों के बीच जारी हिंसा से मानवीय संकट गहराता जा रहा है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने बीमारियों के फैलने की आशंका जताई है, जो बारिश के मौसम के कारण और भी बढ़ सकती है। पूर्वी डीआरसी में सरकारी सुरक्षा बलों और रवांडा समर्थित विद्रोही गुट एम23 के बीच संघर्ष तेज हो गया है। गोमा की सड़कों पर मृतकों के शव बिखरे पड़े हैं, जिससे स्वास्थ्य संकट और गंभीर हो गया है। साउथ कीवू की राजधानी बुकावू की ओर एम23 विद्रोहियों की बढ़ती गतिविधि को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। डीआरसी में पहले से ही हर चार में से एक व्यक्ति को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है। DRC के पूर्वी हिस्से में बढ़ते हिंसा, विस्थापन और बीमारियों के खतरे के बीच संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र समाचार की इस खबर से जानें, कैसे खाद्य असुरक्षा और मानवीय स...