रेबीज़ रोकथाम पर जानिए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह | Know the advice of India's Health Ministry on rabies prevention
Know the advice of India's Health Ministry on rabies prevention
भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare, Government of India) ने ट्वीट कर रेबीज़ की रोकथाम के उपाय बताए हैं। जानें काटने के तुरंत बाद क्या करें, क्या न करें, और पालतू जानवरों के टीकाकरण की ज़रूरत क्यों है।
" #RabiesPrevention | रेबीज़ से सुरक्षा आपके हाथों में है!
कुत्ते या किसी जानवर के काटने पर तुरंत घाव को धोएं, झोलाछाप इलाज से बचें, और डॉक्टर की सलाह से एंटी रेबीज़ वैक्सीन जरूर लगवाएं।समय पर पालतू जानवरों का टीकाकरण भी ज़रूरी है।
#HealthForAll "
#RabiesPrevention | रेबीज़ से सुरक्षा आपके हाथों में है!
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 12, 2025
कुत्ते या किसी जानवर के काटने पर तुरंत घाव को धोएं, झोलाछाप इलाज से बचें, और डॉक्टर की सलाह से एंटी रेबीज़ वैक्सीन जरूर लगवाएं।समय पर पालतू जानवरों का टीकाकरण भी ज़रूरी है।#HealthForAll pic.twitter.com/hRQiuC4TMf
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें