हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर: डॉ. अनुज कुमार का सरल विश्लेषण | Difference between heart attack and cardiac arrest
हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में क्या अंतर है?
- हार्ट अटैक के लक्षण और बचाव के उपाय
- कार्डियक अरेस्ट क्यों होता है और इसका इलाज
- हार्ट अटैक का तुरंत इलाज कैसे करें?
- CPR कैसे दें और कब जरूरी होता है?
- हार्ट अटैक के शुरुआती संकेत क्या होते हैं?
- कार्डियक अरेस्ट में AED मशीन का उपयोग कैसे करें?
- हार्ट अटैक से बचने के लिए क्या करें?
- कार्डियक अरेस्ट से बचाव के घरेलू उपाय
हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट का इलाज कैसे किया जाता है?
नई दिल्ली, 19 मार्च 2025 : हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट को लेकर अक्सर लोग भ्रमित हो जाते हैं। इस महत्वपूर्ण विषय पर Craniofacial Surgeon और Public Health Expert डॉ. अनुज कुमार ने ट्वीट कर आसान भाषा में समझाया कि ये दोनों स्थितियां अलग-अलग हैं।
क्या होता है हार्ट अटैक?
डॉ. कुमार ने समझाया कि हार्ट अटैक तब होता है जब हृदय की रक्तवाहिनी (आर्टरी) संकरी हो जाती है या उसमें कोई अवरोध आ जाता है, जिससे हृदय को पर्याप्त रक्त नहीं मिल पाता। उन्होंने इसे एक पंप के नली में रुकावट आने से तुलना की, जिससे पानी का प्रवाह बाधित हो जाता है। हार्ट अटैक के लक्षणों में शामिल हैं:
✔ सीने में तेज दर्द
✔ बायें हाथ, कंधे, जबड़े या पेट में दर्द
✔ सांस लेने में कठिनाई और अत्यधिक पसीना आना
✔ गैस जैसी असहज अनुभूति
क्या होता है कार्डियक अरेस्ट?
इसके विपरीत, कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब हृदय की विद्युत प्रणाली अचानक काम करना बंद कर देती है, जिससे हृदय पंप करना पूरी तरह बंद कर देता है। उन्होंने इसे पंप की बिजली आपूर्ति बंद हो जाने से जोड़ा। कार्डियक अरेस्ट में मरीज़ अचानक बेहोश हो जाता है और उसकी हृदयगति रुक जाती है।
क्या करें?
डॉ. कुमार के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के दौरान तुरंत CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) देकर रक्त प्रवाह को बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए और मरीज़ को अस्पताल पहुंचाकर AED (Automated External Defibrillator) से हृदय को रीस्टार्ट करने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि लोग इस अंतर को बेहतर समझने के लिए वीडियो एनीमेशन का सहारा ले सकते हैं। उनका यह सरल और प्रभावी विश्लेषण लोगों के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकता है।
हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट
— Dr Anuj Kumar (@dranuj_k) March 19, 2025
हाल के दिनों में हम लोग ये दोनों शब्दों को सुनते आ रहे हैं । अक्सर लोग दोनों को एक ही चीज़ समझते हैं बल्कि दोनों बिलकुल अलग अलग चीज़ें हैं।
हम ज़्यादा टेक्निकल ना जा कर सामान्य शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।
चलिये समझने के लिये हम हृदय को एक… pic.twitter.com/wr23c2fCaa
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें