आज की कॉमेडी पर खुशबू कमल का कड़ा बयान |In comedy, obscenity overtook talent

FIR और 'भाभीजी घर पर हैं' फेम खुशबू कमल का बयान: कॉमेडी में अश्लीलता ने टैलेंट को किया पीछे

अभिनेत्री खुशबू कमल ने आज की कॉमेडी में बढ़ती अश्लीलता और गंदे मजाकों पर कड़ा बयान दिया है। जानें कि उन्होंने कपिल शर्मा, जॉनी लीवर जैसे कलाकारों की तारीफ करते हुए उर्फी जावेद और अन्य इन्फ्लुएंसर्स पर क्या सवाल उठाए। पढ़ें उनकी पूरी राय

In comedy, obscenity overtook talent
In comedy, obscenity overtook talent


कॉमेडी का बदलता स्वरूप

मुंबई, 01 जनवरी 2025 (न्यूज़ हेल्पलाइन). कॉमेडी, जो कभी परिवारों को साथ बैठकर हंसने का मौका देती थी, अब विवादों और अश्लीलता का अड्डा बनती जा रही है। ऐसा कहना है 'भाभीजी घर पर हैं' और 'एफआईआर' जैसे लोकप्रिय शो का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री खुशबू कमल का। उनका कहना है कि आज के डिजिटल युग में कॉमेडी का असली सार कहीं खो गया है।

आज के उभरते सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कॉमेडियंस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "ये लोग चौंकाने वाले कंटेंट और अश्लीलता के जरिए दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं।"

जॉनी लीवर और ऋषिकेश मुखर्जी जैसे दिग्गजों से तुलना

खुशबू ने जॉनी लीवर, ऋषिकेश मुखर्जी और डेविड धवन जैसे कलाकारों की तारीफ की, जिन्होंने बिना किसी अश्लीलता या विवाद के दर्शकों को हंसाने का काम किया। उनके मुताबिक, कपिल शर्मा और भारती  सिंह जैसे कलाकार आज भी इस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं।

वह कहती हैं, "लेकिन नए 'कॉमेडियंस' ने इसे सस्ते मनोरंजन का साधन बना दिया है। अगर मजाक काम नहीं करता, तो अश्लील हरकतें या विवादित बयान देना ही उनका सहारा बन जाता है"

कॉमेडी शोज़ का पड़ रहा बच्चों पर गलत प्रभाव

खुशबू कमल ने ऐसी कॉमेडी के बच्चों पर पड़ने वाले असर को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "हमारे बच्चे क्या सीख रहे हैं? क्या हम चाहते हैं कि वे समझें कि कपड़े उतारना या गंदी बातें करना ही लोगों को हंसाने का सही तरीका है?"

माता-पिता को इस विषय पर सोचने और बच्चों के लिए बेहतर कंटेंट की मांग करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि यह स्थिति समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए बदलाव की जरूरत

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को इस स्थिति में सुधार लाने का खुशबू ने आह्वान किया। उन्होंने कहा, "अगर ऐसे बेकार कंटेंट पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह कॉमेडी के साथ-साथ समाज के मूल्यों को भी बर्बाद कर देगा।"

टिप्पणियाँ

लेबल

ज़्यादा दिखाएं
मेरी फ़ोटो
Amalendu Upadhyaya
वेबसाइट संचालक अमलेन्दु उपाध्याय 30 वर्ष से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार और जाने माने राजनैतिक विश्लेषक हैं। वह पर्यावरण, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, युवा, खेल, कानून, स्वास्थ्य, समसामयिकी, राजनीति इत्यादि पर लिखते रहे हैं।