गुलज़ार और राखी

गुलज़ार और राखी : कैसी रही गुलज़ार की निजी ज़िंदगी

कैसी रही गुलज़ार की निजी ज़िंदगी



18 अगस्त सुप्रसिद्ध गीतकार संपूरण सिंह कालरा यानी गुलजार का जन्मदिन है।


90 वर्षीय गुलज़ार का व्यक्तिगत जीवन सफल नहीं माना जा सकता है। 1973 में गुलज़ार ने अभिनेत्री राखी से शादी की। लेकिन, दोनों का रिश्ता एक साल भी न चल सका। दोनों अलग-अलग रहने लगे। लेकिन, आज तक एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया।

गुलज़ार की बेटी - मेघना गुलज़ार


गुलज़ार और राखी की एक बेटी है, जिनका नाम है मेघना गुलज़ार।

अपने माता-पिता की तरह मेघना गुलज़ार भी बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं। मेघना निर्देशक हैं, जिनकी फिल्में खूब तारीफ बटोरती हैं। गुलज़ार इन्हें प्यार से बोस्की पुकारते हैं।

गुलज़ार आज भी लिख रहे हैं। गीत, कविता, शेरो-शायरी, हर फन में गुलज़ार के शब्दों का सफर जारी है। जैसे गुलज़ार कहना चाहते हैं, 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं, तेरे मासूम सवालों से परेशान हूं मैं…।'

टिप्पणियाँ

लेबल

ज़्यादा दिखाएं
मेरी फ़ोटो
Amalendu Upadhyaya
वेबसाइट संचालक अमलेन्दु उपाध्याय 30 वर्ष से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार और जाने माने राजनैतिक विश्लेषक हैं। वह पर्यावरण, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, युवा, खेल, कानून, स्वास्थ्य, समसामयिकी, राजनीति इत्यादि पर लिखते रहे हैं।