अम्बेडकरवादी आंदोलन और इतिहास से जुड़ी हस्तियों के साक्षात्कार: विद्या भूषण रावत की नवीनतम पुस्तक का विमोचन
अम्बेडकरवादी विचारधारा और आंदोलन के प्रमुख हस्तियों पर आधारित लेखक और विचारक विद्या भूषण रावत की नई पुस्तक 'अम्बेडकरवाद: विचारधारा और संघर्ष' का विमोचन (Vidya Bhushan Rawat's new book 'Ambedkarwaad: Vichardhara aur sangharsh' based on prominent personalities of Ambedkarite ideology and movement released) 16 अगस्त 2024 को देहरादून के दून लाइब्रेरी और शोध संस्थान में किया गया। इस पुस्तक में बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने वाले 13 प्रमुख व्यक्तियों के साक्षात्कार शामिल हैं, जो अम्बेडकरवाद के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हैं। प्रकाशित पुस्तक अगोरा प्रकाशन, वाराणसी द्वारा प्रकाशित की गई है।
अम्बेडकरवादी आंदोलन और इतिहास से जुड़ी हस्तियों के साक्षात्कार: विद्या भूषण रावत की नवीनतम पुस्तक का विमोचन |
इस अवसर पर डीएवी कॉलेज देहरादून के प्रोफेसर डॉक्टर राजेशपाल (Professor Dr Rajeshpal of DAV College Dehradun) ने विद्या भूषण रावत के साथ ‘आज का भारत : अंबेडकर और मार्क्स’ नामक विषय पर एक संवाद भी आयोजित किया। पुस्तक विमोचन मे डॉक्टर राजेश पाल के अलावा प्रोफेसर के एस रँधावा, साहित्यकार डॉक्टर जितेंद्र भारती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव क़मरेड समर भण्डारी, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, सीपीआई (एम), सामाजिक कार्यकर्ता बीजू नेगी, डॉक्टर चंद्रशेखर तिवारी और निकोलस हॉफलैन्ड भी शामिल थे।
विद्या भूषण रावत के बारे में जानकारी ?
इस अवसर पर लेखक का परिचय देते हुए डॉक्टर राजेश पाल ने बताया कि 1991 में अंग्रेजी के प्रमुख साहित्यकार डॉक्टर मुल्क राज आनंद (Dr Mulk Raj Anand, a leading English writer) की सलाह पर दिल्ली गए और उनके साथ दो वर्षों तक रहे। उसके बाद वह स्वतंत्र रूप से काम करने लगे और मानवाधिकारों के लिए समर्पित बुद्धिजीवियों जैसे जस्टिस वी एम तारकुंडे, डॉक्टर आर एम पाल आदि के संपर्क में आए। इसी दौर में वह बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा से बहुत प्रभावित हुए और फिर वह भगवान दास, एन जी उके, एल आर बाली, वी टी राजशेखर आदि जैसे नामी गिरामी अम्बेडकरवादियों की संपर्क में आए और देश भर में अस्मिताओं के आंदोलनों को समझने के प्रयास किए।1994 से ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर जनपद के स्वच्छकार समाज के लोगों के साथ उनके अधिकारों के लिए काम करना शुरू किया और वहां पर एक केंद्र की स्थापना की, जिसके जरिए स्वच्छकार समाज की लड़कियों को सफाई पेशे से दूर शिक्षा विशेषकर कंप्यूटर आदि से परिचय करवाना था और उनमें बाबा साहब अंबेडकर के विचारों का संचार करवाना था।
श्री रावत अभी तक 25 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं। हिन्दी में यह उनकी छटी पुस्तक है। उनका लेखन और चिंतन का क्षेत्र बहुत व्यापक है। इस वर्ष उनकी दो महत्वपूर्ण पुस्तकों के आने की संभावना है। Netaji Subhas Chandra Bose : INA and India’s Freedom Movement, एक बहुत ही शोधपूर्ण कार्य है जो नेताजी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं के साथ उनके संबंधों के अलावा उनकी वैचारिकी को बहुत मजबूती से रखती है। आशा है कि अगले तीन महीनों में यह पुस्तक उपलब्ध होगी। दूसरी पुस्तक, Conversation on Social Justice, Dravidian Identity and Periyar है जो तमिलनाडु के द्रविड़ियन आंदोलन के एक बेहद महत्वपूर्ण चिंतक, विचारक श्री एस वी राजदुर्राई के साथ एक लंबा साक्षात्कार है। अपने किस्म की यह पहली पुस्तक होगी जिसमें पेरियार के आंदोलन और बाबा साहब अंबेडकर के साथ उनके रिश्तों पर व्यापक चर्चा की गई है।
पुस्तक के विषय में चर्चा करते हुए लेखक विद्या भूषण रावत ने बताया कि इस पुस्तक में बाबा साहब अंबेडकर के साथ काम कर चुके और अम्बेडकरी मिशन को आगे बढ़ाने वाले 13 प्रमुख लोगों के साथ उनके द्वारा समय-समय पर लिए गए साक्षात्कारों को शामिल किया गया है। हिन्दी में इस सीरीज की यह पहली पुस्तक है और आने वाले समय में अन्य दूसरे प्रमुख लोगों के साथ लिए गए साक्षात्कारों को भी शामिल किया जाएगा।
विद्या भूषण रावत बताते हैं कि अम्बेडकरी आंदोलन की समझ रखने वाले व्यक्ति समझ सकते हैं कि ये लोग वाकई में आंदोलन के सबसे बड़े योद्धा थे और बाबा साहब के परिनिर्वाण के बाद अम्बेडकरी आंदोलन को उस समय आगे ले गए जब उनके पास न कोई राजनीतिक दल था और न ही अन्य कोई संगठन और न ही कोई संसाधन। इन साक्षात्कारों को पढ़ने के बाद हम अम्बेडकरी आंदोलन के जीते जागते इतिहास से भी परिचित होते हैं और अम्बेडकरवाद के विषय में भ्रांतियों को दूर करते हैं।
इस संकलन में शुरुआत प्रख्यात अम्बेडकरवादी भगवान दास से होती हैं। लेखक को भगवान दास जी को जानने का नजदीक से अनुभव हुआ जब वह उनसे संपर्क में आया। ये वो दौर था जब दिल्ली में मंडल विरोधी आंदोलन के बाद दलित आदिवासी पिछड़े नए सिरे से अपने आंदोलनों को मजबूत कर रहे थे। भगवान दास ने बाबा साहब अंबेडकर के लिखित दस्तावेजों को संकलित कर प्रकाशित करवाया। आज बाबा साहब अंबेडकर के जो वॉल्यूम महाराष्ट्र सरकार ने प्रकाशित किए हैं, वह 1980 के बाद हुआ है।
श्री एल आर बाली ने बाबा साहब अंबेडकर की मृत्यु के बाद दिल्ली में अपनी सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और जालंधर आकर उनके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पहला प्रयास किया। उन्होंने भीम पत्रिका की स्थापना की जो पहले पञ्जाबी में निकलती थी और फिर उर्दू, और हिन्दी में भी इसका प्रकाशन किया। बाली साहब का निधन पिछले वर्ष ही हुआ और इतने वर्षों में उन्होंने बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया।
श्री एन जी ऊके नागपूर से आते हैं और केंद्र सरकार में एक महत्वपूर्ण पद मे कार्यरत थे। बाबा साहब अंबेडकर ने जिन लोगों को अच्छी शिक्षा के लिए विदेश भेजा उनमें ऊके साहब भी थी हालांकि बाद में उन्होंने ब्रिटिश गवर्नमेंट द्वरा प्राप्त स्कालर्शिप ली और लंदन पढ़ने गए जहां से इंजीनियरिंग करने के बाद वह भारत आए। श्री ऊके ने अंबेडकर समाज की स्थापना की और वह जीवन पर्यंत बाबा साहब के मिशन को समर्पित रहे।
श्री सदानंद फुलजले ने दीक्षा भूमि में बुद्ध धर्मं में जाने के बाबा साहब के मिशन मे अपना सहयोग किया। वह उस महान घटनाक्रम के साक्षी थे, जो 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में हुआ जिसने भारत की दिशा बदल दी। वह आरपीआई से जुड़े रहे और नागपुर के उपमहापौर भी रहे।
श्रीमती कुमुद पवड़े नागपुर में एक अम्बेडकरी परिवार से निकली हुई वह महिला थीं, जिन्होंने संस्कृत में महारत हासिल की और संस्कृत भाषा में टॉप करने के बाद भी उन्हें किसी कालेज में नौकरी नहीं मिल रही थी क्योंकि वह दलित समाज से थीं। बाद में जवाहर लाल नेहरू ने उन्हें मदद की और वह मध्य प्रदेश एक महाविद्यालय में पढ़ाने लगीं। बाद में उन्हे नागपुर और अन्य स्थानों पर पढ़ाने का व्यापक अनुभव हुआ। उनकी जीवन यात्रा बेहद प्रेरणादायी रही है।
इस पुस्तक में श्री विजय सुरवाड़े, धर्म कीर्ति, राजा ढाले, मनोहर मौली विश्वास और आनंद तेलतुम्बड़े जैसे बड़े नाम भी इस संकलन में हैं, जिन्होंने बाबा साहब को देखा, पढ़ा और आंदोलन को आगे बढ़ाया।
सुरवाड़े जी के पास बाबा साहब से संबंधित दस्तावेजों की मूल प्रतियां थीं और आज भी वह अम्बेडकरी साहित्य और मिशन को पूर्णतः संपरित हैं। वहीं राजा ढाले दलित पैंथर के संस्थापकों में से एक थे और बेहद मजबूती से अपनी बात को रखने में माहिर थे। उन पर एक समय में अपनी बात को रखने के लिए सेडिशन का केस भी चला।
डॉक्टर धर्म कीर्ति आगरा से पढ़े और उन्होंने बाबा साहब की आगरा की ऐतिहासिक सभा में भाग लिया था।
मनोहर मौली विश्वास ने बंगाल में दलित साहित्य अकादमी की स्थापना की और आनंद तेलतुम्बड़े तो अंबेडकर परिवार से संबंधित भी हैं और उनकी विद्वता का दुनिया लोहा मानती है।
कुल मिलकर इस संकलन में 13 महान हस्तियों के विस्तृत साक्षात्कार हैं, जो हमें उनके संघर्षों और विचारधारा से परिचित करवाते हैं और बाबा साहब को वो किस नजरिए से देखते हैं इसका भी एहसास करवाते हैं।
विद्या भूषण रावत ये कहते हैं कि अम्बेडकरी आंदोलन को जीवित रखने में इन लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है। आज के दौर में जब हर एक राजनीतिक दल बाबा साहब का नाम लेने को मजबूर है, तो ये भी आवश्यक है कि हम अम्बेडकरी विचारधारा को ठीक से समझें और इसे उन लोगों से अधिक कौन समझा सकता है जिन्होंने बाबा साहब को देखा और उनके नजदीक रहने का मौका मिला।
विद्या भूषण रावत की इस पुस्तक की भूमिका प्रसिद्ध लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी ने लिखी है। इस अवसर पर विद्या भूषण रावत ने कहा कि इस पुस्तक को लाने में सबसे बड़ा सहयोग साहित्यकार और प्रकाशक रामजी यादव का है, जिन्होंने इसकी भाषा और वर्तनी की त्रुटियों को बारीकियों से देखा और उनमें सुधार किया। पुस्तक अगौरा प्रकाशन वाराणसी ने प्रकाशित की है और शीघ्र ही अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगी।
अम्बेडकरवाद विचारधारा और संघर्ष
अम्बेडकरवादी आंदोलन और इतिहास से जुड़ी हस्तियों से साक्षात्कार
विद्या भूषण रावत, अगोरा प्रकाशन, वाराणसी
मूल्य 320/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें