जानिए 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं' वाले गुलज़ार का जन्म कहां हुआ ?
गुलज़ार का जन्म कहां हुआ ?
18 अगस्त सुप्रसिद्ध गीतकार गुलज़ार का जन्मदिन है। पाकिस्तान के पंजाब में 18 अगस्त 1934 को झेलम जिले के दीना गांव में पैदा हुए गुलज़ार ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें किस्मत बंबई (अब मुंबई) लेकर आएगी। लेकिन, 'किस्मत का कनेक्शन' ऐसा रहा कि एक समय में गैराज में काम करने वाले गुलज़ार ने मुंबई आकर बॉलीवुड में अपनी गहरी छाप छोड़ी।
गुलज़ार ने बॉलीवुड में बड़ी धाक जमाई। उनकी क़लम की गूंज हॉलीवुड तक सुनाई देती है। सफर में कई पड़ाव आए लेकिन जो हासिल किया वो लाजवाब रहा। संपूरण सिंह कालरा से गुलज़ार बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें