रिलीज़ हुआ उर्फी जावेद की नई वेब सीरीज "फॉलो कर लो यार" का ट्रेलर
उर्फी जावेद की लाइफ पर आधारित है वेब सीरीज "फॉलो कर लो यार"
मुंबई, 16 अगस्त (न्यूज हेल्पलाइन) उर्फी जावेद की नई वेब सीरीज "फॉलो कर लो यार" का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी अब अपने जीवन पर आधारित इस वेब सीरीज में नज़र आएंगी।
कहां देखें वेब सीरीज "फॉलो कर लो यार"
उर्फी जावेद के प्रशंसक इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और हाल ही में एक खास वीडियो के ज़रिए इसका अनावरण किया गया था। अब, सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द ही देखने को मिलेगी।
वेब सीरीज "फॉलो कर लो यार" के ट्रेलर में क्या है ?
उर्फी अपने फैशन के अंदाज़ से ट्रेलर की शुरुआत में दर्शकों को आकर्षित करती हैं। इसके बाद, ट्रेलर में उनके संघर्ष, सफलता, और जीवन की एक अनदेखी झलक दिखाई जाती है। उर्फी जावेद अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करती हैं, लेकिन उनके रास्ते में कई मुश्किलें और विवाद आते हैं। ट्रेलर में उर्फी की बहनें और मां भी दिखायी गई हैं, जहां उनकी मां बताती हैं कि उनका घर उर्फी के पैसे से चलता है।
इस सीरीज को सोल प्रोडक्शंस के फाजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस ने प्रोड्यूस किया है, और इसका निर्देशन संदीप कुकरेजा ने किया है। यह सीरीज "फॉलो कर लो यार" 9 एपिसोड्स में आएगी और 23 अगस्त को स्ट्रीम होगी।
The trailer of Urfi Javed's new web series "Follow Kar Lo Yaar" was released
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें